उफ्फ़! एक साल निकल गया और कुछ नहीं लिखा मैंने... पूरा एक साल, in fact उस से कुछ ज़्यादा ही. कहाँ खोई थी मैं. मुझे तो जैसे कुछ पता ही नहीं चला.
पर इस एक साल में life के roller coaster के सबसे ज़्यादा rides मिले मुझे. college का final year, चार सालों की दोस्ती का आखिरी साल, job की tension, आगे की life की planning.
और…
और भी कुछ है share करने को.. कुछ special जो इसी बीच हुआ.
I met him…
"The One" for me…
fell in love… got married… and happily ever after…
और इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि वो भी लिखता है.. मेरे जैसे ही, poetry… in fact मुझ से better…
शायद ये poetry ही है जिसने हमें connect किया..
पर अपनी poetry share करने के मामले में वो थोड़ा shy है इसलिए ये जिम्मा मैंने अपने सर लिया है तो अब से यहाँ हम दोनों की poetry नज़र आएँगी..…
उसकी कवितायेँ भी आपके दिलों तक ज़रूर पहुचेंगी,
आख़िर,
दिल तक पहुँचती है बात वही, जो बात निकलती है, दिल की कलम से...
No comments:
Post a Comment